नीरज मीणा
महवा।स्मार्ट हलचल/ महुआ में सैनी, माली, कुशवाह और मौर्य समाज की आरक्षण संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया। इसमें समाज की 11 सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की गई। समिति ने चेतावनी दी कि 25 फरवरी तक मांगें स्वीकार नहीं होने पर प्रदेशभर में जन आंदोलन कर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
पदाधिकारियों ने बताया कि माली, सैनी, कुशवाह, मौर्य, सुमन और शाक्य समाज लंबे समय से आरक्षण व अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। ज्ञापन में प्रमुख मांग के रूप में सैनी, माली, कुशवाह, मौर्य और सुमन समाज को अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण देने, महात्मा फुले बोर्ड को देवनारायण बोर्ड की तर्ज पर अधिकार देने और उसके पदाधिकारियों की नियुक्ति करने की मांग शामिल है।
इसके अलावा आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लेने सहित अन्य मांगें भी रखी गई हैं। इस अवसर पर बबलू सैनी उपाध्यक्ष्य आरक्षण संघर्ष समिति विधानसभा घेराव , महावीरा सैनी विधानसभा अध्यक्ष, दुलीचन्द सैनी पूर्व अध्यक्ष सैनी समाज,तरुण सैनी प्रदेश सोसल मीडिया प्रभारी फुले ब्रिगेड,महेश सैनी पूर्व जिला परिषद सदस्य, नवल सैनी ,प्रहलाद सैनी , मोती सैनी ,दिनेश सैनी ,मनोज सैनी ,राजाराम सैनी अच्छापुरा,बलवीर सैनी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।













