पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष पर भीलवाड़ा में पूर्व सैनिकों के द्वारा शनिवार को विशाल शौर्य यात्रा निकाली गई। यह यात्रा भीलवाड़ा शहर के सूचना केंद्र से शुरू हुई जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए एनसीसी कैम्प मुख्यालय पर संम्पन हुई । शौर्य यात्रा में बड़ी संख्या में स्कूली स्टूडेंट्स , घुड़सवार , NCC व स्काउट गाइड सहित पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। यात्रा का शहर के मुख्य चौराहों पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। वहीँ एनसीसी कैम्प मुख्यालय पर शहीद हुए जवानों को ज्योति सम्मुख पुष्प चक्र व श्रद्धांजलि दी अर्पित की गई। सूबेदार मेजर सी एस राठौर ने कहा कि हम पूर्व सैनिक बड़े उत्साह के साथ शहर के सूचना केंद्र पर एकत्रित हुए । 26 साल पहले कारगिल का जो युद्ध हुआ था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर विजय हासिल की थी उस दिन को याद करते हुए भीलवाड़ा शहर के सूचना केंद्र से शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए विशाल शौर्य यात्रा निकाल रहे हैं जिसमें स्कूल के स्टूडेंट्स , एनसीसी कैडेट्स , स्काउट गाइड घुड़सवार और हम पूर्व सैनिक शामिल हुए और यात्रा एनसीसी कैंप मुख्यालय पर संपन्न हुई जहां पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
26 साल पहले पाकिस्तान ने 3 महीने तक हमारी सीमा रेखा कारगिल जो दुर्गम पहाड़ इलाके में है पाकिस्तानी ऑक्युपाई कर लिया था इसके बाद हमारे सेना ने लड़ते हुए कम से कम 475 जवानों ने शहादत दी थीं और हमारे जवानों ने पाकिस्तान के 3000 फौजियों को मौत की घाट उतार दिया था यह हमने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भारत में कई ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी चाहे वह 1965 की लड़ाई हो या फिर 1971 की लड़ाई लेकिन 1999 में जो यह लड़ाई की गई है ऐतिहासिक जीत की लड़ाई है।