रायपुर 10 मई । प्रज्ञा पुराण शांतिकुंज हरिद्वार के नेतृत्व में कोशीथल ग्राम के रावला चौक में पांच दिवसीय गायत्री यज्ञ गुरुवार को प्रारंभ हुआ।यज्ञ के तीसरे दिन 51 आहुतियां लगाई गई जिसमें गायत्री मंत्र के साथ समस्त देवी देवताओं का आव्हान किया गया। भारत-पाकिस्तान सीमा पर सजग प्रहरी के रूप में राष्ट्र की रक्षा करने वाले समस्त सैनिकों की हौसला अफजाई के लिए यज्ञ में मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी गई। यज्ञाचार्य के रूप में पुष्कर से आए पंडित सुरेशकुमार शर्मा, धनेश साहू छत्तीसगढ़, शंकर लाल सोमानी, सहाड़ा तहसील प्रभारी चांदमल सेन, राधेश्याम वैष्णव, प्रकाश चंद्र वैद्य, श्याम सुंदर सेन आदि यज्ञ प्रभारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। यज्ञ के अवसर पर पूर्व प्रधान मनोहर सिंह चुंडावत, पूर्व सरपंच बलवंत सिंह चुंडावत, समाजसेवी समुद्र सिंह चुंडावत, बालमुकुंद वैष्णव, विनोद नेहरिया, ओम प्रकाश, समाजसेवी जगदीश चंद्र तेली, विजय सिंह चुंडावत, मनोहर लाल छापरवाल, सुखलाल तेली, लक्ष्मण सिंह शेखावत, रमेश चंद्र वैष्णव, प्रहलाद शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे। यज्ञ प्रातः 8:00 बजे से 10:00 तक चला यज्ञ से पूर्व योग करवाए गए।