सूरौठ। स्मार्ट हलचल/गांव जटवाड़ा के हनुमान मंदिर परिसर में निवास करने वाले संत गोपालदास महाराज पिछले 15 साल से अन्न का सेवन नहीं कर रहे हैं। संत गोपाल दास केवल फलों का सेवन कर भगवान की भक्ति करते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव जटवाड़ा में राजकीय सीनियर स्कूल के पास स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रहने वाले संत गोपालदास ने 15 साल पहले अन्न का त्याग किया था। फलाहारी संत गोपालदास गांव गांव जाकर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सनातन धर्म का प्रचार करते हैं। 61 वर्षीय संत गोपालदास महाराज ने बताया कि वे पिछले 15 साल से अन्न का सेवन नहीं कर रहे हैं। आहार के रूप में रात्रि को 10 बजे केवल फलों को ग्रहण करते हैं। पिछले 5 साल से संत गोपालदास गांव जटवाड़ा में रहते हैं तथा गांव में सीनियर स्कूल के पास स्थित हनुमान मंदिर एवं जिला जज मनोज सहारिया की ओर से बनाए गए शिव परिवार मंदिर में नियमित पूजा अर्चना करते हैं। संत गोपाल दास दोनों टाइम सुंदरकांड का पाठ करते हैं तथा विधिवत रूप से हनुमान जी की भक्ति करते हैं। संत गोपाल दास पैरों में चप्पल जूते भी नहीं पहनते हैं तथा नंगे पैर ही भ्रमण करते हैं। संत गोपाल दास सूरौठ के फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन पर स्थित हनुमान मंदिर एवं बंजारों के नंगला स्थित शिव मंदिर परिसर में भी निवास कर चुके हैं। उन्होंने गांव विजयपुरा में भी पिछले दिनों धार्मिक भंडारों का आयोजन करवाया था। संत गोपाल दास नंगे पैर गांव गांव में भ्रमण कर प्रभु की भक्ति का महत्व बताते हैं।