भीलवाड़ा । महिला दिवस पर शहर समता विचार मंच की ओर से भीलवाड़ा की महिला रचनाकारो का सांझा काव्य संग्रह तेरे मेरे अहसास का एक निजी रिसोर्ट में भव्य विमोचन किया गया , नारी मन के भावो से ओतप्रोत काव्य संग्रह की सम्पादिका डां राजमती पोखरना सुराना ने बताया कि सभी रचनाकारों ने नारी मन के अहसास को सुन्दर शब्दों में बांध कर पिरोया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर कोन्टिनेन्टल की अध्यक्ष डाॅ करुणा चौधरी ने की , तेरे मेरे अहसास में डा अर्चना खंडेलवाल, मधु सिंह महक, दिव्या ओबेरॉय, ललिता शर्मा नयास्था, संगीता बंसल, सुमन पोखरना चित्तौडा, डा राजमती पोखरना सुराना, अर्चना जैन की सहभागिता रही ।इस अवसर पर काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। भीलवाड़ा मे पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया।