डीएसपी पारीक की दबिश से बजरी माफियाओं में हड़कंप
शक्करगढ़ में 4 ट्रैक्टर जब्त, जहाजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रिपोर्टर – मोहम्मद आज़ाद नेब
जहाजपुर, स्मार्ट हलचल.
अवैध बजरी परिवहन पर शिकंजा कसते हुए डीएसपी नरेंद्र पारीक ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बजरी ढो रहे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
डीएसपी पारीक ने बताया कि अवैध खनन और बजरी परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।
कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी पूर्णराम मीणा, कांस्टेबल गजवीर और रामराज सहित पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही। टीम ने चारों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने में सुपुर्द किया।
पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर एक मजबूत संदेश गया है। अवैध खनन करने वालों में दहशत फैल गई है और पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अब कानून तोड़ने वालों पर किसी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी।


