Homeभीलवाड़ामकर संक्रांति पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग की सेवा पहल,जरूरतमंदों...

मकर संक्रांति पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग की सेवा पहल,जरूरतमंदों के चेहरे पर आई मुस्कान

मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गुरुवार को श्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा एवं सहयोग का अनुकरणीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला विंग के तत्वावधान में भीलवाड़ा स्थित आवरी माता कच्ची बस्ती क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद परिवारों एवं बच्चों को खाद्य सामग्री,पतंगें,स्वेटर,कंबल एवं शॉल वितरित किए गए।खाद्य सामग्री व पतंगें पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी।ठंड के मौसम को देखते हुए गर्म वस्त्रों का वितरण भी किया गया,जिससे जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली।कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक सहायता पहुंचाना एवं पर्व को उनके साथ खुशियां बांटकर मनाना रहा।इस सेवा कार्यक्रम में महिला विंग की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष माया राठौड़,जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनीषा चुंडावत,समाज सेविका खुशबू कंवर शक्तावत,दीक्षा राठौड़,विद्या कंवर एवं ममता कंवर सहित अनेक स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।सभी ने उत्साहपूर्वक सेवा कार्य में भाग लिया और समाजसेवा के इस कार्य को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के अंत में महिला विंग पदाधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक एवं सेवा कार्य लगातार किए जाएंगे,ताकि जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिल सके और समाज में आपसी सद्भाव व सहयोग की भावना मजबूत हो।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES