Homeभीलवाड़ासलावटिया में कुँए में किसान परिवारजनों की धमकी एवं मारपीट से परेशान...

सलावटिया में कुँए में किसान परिवारजनों की धमकी एवं मारपीट से परेशान होकर कूदा, मृतक के पिता ने 4 लोगो पर बेटे को परेशान कर मारने का लगाया आरोप , 21 घंटे बाद हुआ था रेस्क्यू

बिजोलिया : क्षेत्र के सलावटिया गांव में नेशनल हाइवे 27 के नज़दीक स्थित खेत पर शनिवार को 110 फिट गहरे कुएँ में गिरे किसान की मौत हो गई । जिसका शव रविवार को दूसरे दिन चलाए गए रेस्क्यू के बाद निकाला गया । अभियान को लेकर पूरी रात 40 फिट पानी से भरे कुँए का 4 पानी की मोटरे लगाकर पानी तोड़ा गया । जिसके बाद सुबह 9 बजे 21 घंटे बाद युवक का कुँए से रेस्क्यू किया जा सका । कुँए में पैर फिसलकर गिरने के मामले को लेकर शनिवार को मृतक के पिता शंकरलाल गुर्जर ने इंकार किया है । गुर्जर ने बेटे 40 वर्षीय सोपाल गुर्जर के कुँए में पैर फिसलकर गिरने से नहीं परिवारजनों द्वारा जान से मारने की धमकी देने एवं परिवारजनों के साथ हुई मारपीट से आहत होकर कुए में कूदने की बात कही है। शंकर लाल गुर्जर ने पुलिस को बेटे सोपाल को परिवार के ही सम्पत्ति पत्नी राजू गुर्जर , दिनेश पिता राजू गुर्जर , राजू पुत्र प्रभु गुर्जर एवं प्रेम देवी पत्नी भगवान लाल गुर्जर द्वारा परेशान कर जान से मारने की धमकी देने एवं बेटे को विवश कर मारने का आरोप लगाया है । शंकरलाल ने बताया है कि आरोपियों ने खेत पर रास्ते के विवाद को लेकर 4 दिन पहले सोपाल की माँ के साथ मारपीट की । इसके बाद भी सोपाल ने विवाद को ज़्यादा नहीं बढ़ाने पर आरोपियों से माफ़ी माँग ली , इसके बाद भी आरोपियों ने घर पर आकर मृतक सोपाल की पत्नी एवं माँ से मारपीट कर भीलवाड़ा से आदमी बुलाकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी । जिससे सोपाल आहत हो गया और परेशान रहने लगा । जिसके बाद शनिवार दोपहर को उसने आरोपियों के मारने से पहले ही जीवन लीला समाप्त करने की बात कहकर कुए में छलांग लगा दी । घटना के दौरान चाचा देबी लाल ने पूरा घटनाक्रम सुना और देखा । पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है । विदित रहे कि शनिवार को सोपाल गुर्जर के खेत में फसल को पानी की पिलाई करने के दौरान मोटर चलाते समय पैर फिसलने से कुँए में गिरने की जानकारी सामने आई थी । इसके बाद परिजनों की सूचना पर पहुंची सिविल डिफेंस की टिम एवं पुलिस ने सोपाल की तलाश शुरू की थी लेकिन शनिवार को देर शाम तक सफलता नहीं मिली । कुंए के अत्यधिक गहरे होने एवं 40 फिट पानी भरा होने से सफलता नहीं मिल पा रही थी । कुएं के पानी को तोड़ने के लिए चार मोटर लगाई गई थी । मृतक के दो बेटे एवं एक बेटी है । हैड कांस्टेबल राम सिंह मीणा ने बताया मृतक के शव को कस्बा स्थित अस्पताल में लाया गया है , जहाँ पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया गया है । पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES