लाखेरी में चाइनीज मांझे की बिक्री पर कार्रवाई, चरखियां जप्त
लखन झांझोट
लाखेरी- नगर पालिका प्रशासन की टीम ने शहर के बाजारों में चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पतंग विक्रेताओं की दुकानों पर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। पालिका टीम ने शहर के गांधी पूरा, गणेश पूरा, नयापुरा सहित अन्य जगह पर पतंग की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 18 चाइनीज मांझे की चरखियां जप्त की। प्रशासन की अचानक हुई कार्रवाई से पतंग व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कनिष्ठ अभियंता अनुराग शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर आमजन के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए चाइनीज मांझे की बिक्री व उपयोग पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई को अंजाम दिया गया।साथ ही व्यापारियों को चाइनीज मांझा नहीं बेचने के लिए पाबंद किया गया है।