गुडा़मालानी (बाड़मेर). स्मार्ट हलचल/क्षेत्र में दिनों दिन बढ़ते पारे के चलते अब बाजार में पंखों,कूलर व एसी की मांग बढ़ने लगी है। उपखंड मुख्य कस्बे सहित समूचे क्षेत्र में बीते एक सप्ताह भर से मौसम में बदलाव आया है। सुबह सूरज निकलते ही धूप बढ़ने लगती है जो दोपहर होते-होते प्रचंड रूप धारण कर लेती है। मुख्य कस्बे में सांचौर बस स्टैंड मेला मैदान , सदर बाजार , राजकीय अस्पताल सहित अन्य विभिन्न स्थानों पर आइसक्रीम, लस्सी, जूस की दुकानें सजने लगी है।













