Homeराज्यउत्तर प्रदेशसलेमपुर रेलवे स्टेशन का 25 करोड़ की लागत से हो रहा है...

सलेमपुर रेलवे स्टेशन का 25 करोड़ की लागत से हो रहा है विकास-सांसद रविन्द्र कुशवाह,Salempur Railway Station

सलेमपुर में शालीमार एक्सप्रेस की ठहराव का शुभारंभ सासद ने हरी झंडी दिखाकर किया !

स्मार्ट हलचल शीतल निर्भीक
वाराणसी।सलेमपुर की आम जनता की माँग एवं यात्रियों की सुविधाएं हेतु रेल प्रशासन द्वारा सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं०15021/15022 गोरखपुर- शालीमार- गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव का शुभारम्भ वाराणसी-भटनी रेल खण्ड पर पड़ने वाले सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रयोगिक ठहराव प्रदान किया गया। जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है।

इस दौरान बुधवार 17 जनवरी को सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह से सलेमपुर के लोकप्रिय सांसद रविन्दर कुशवाहा द्वारा गाड़ी 15021 शालीमार -गोरखपुर एक्सप्रेस को 14:53 बजे हरी झण्डी दिखाकर इस गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर राज्य मंत्री ग्राम्य विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, सम्मानित जन प्रतिनिधी एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

सलेमपुर स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रविन्दरकुशवाहा ने कहा कि 15021 /15022 गोरखपुर- शालीमार- गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं०11038/ 11037 गोरखपुर – पुणे- गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं होने से सलेमपुर समेत आस-पास के जिले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस कारण इन ट्रेनों का ठहराव सलेमपुर स्टेशन पर दिया जाना आवश्यक था।

उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से प्रयास रहता है कि आम जनता को अधिकांश सुविधा मिल सकें जिसके परिणाम स्वरूप सलेमपुर,बेल्थरारोड एवं भटनी स्टेशनों पर कई गाड़ियों को ठहराव दिलाया गया है।
भाजपा सरकार रेल,सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के हाथों में आज हमारा राष्ट्र सुरक्षित एवं संरक्षित ही नहीं है,बल्कि विकास के नए कीर्तिमान भी स्थापित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सलेमपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम हो रहा है जिसमें बहुत सारे प्रोजेक्ट शामिल हैं,लगभग 25 करोड रुपए की लागत से सलेमपुर रेलवे स्टेशन का विकास। उन्होंने यह भी बताया कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एक संदेश में कहा गया था कि जब पूरे भारतीय रेलवे में दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का काम पूरा हो जायेगा तो हर रुट पर अनेको नई गाड़ियां चलेगी और यात्रियों को सीट के लिए परेशानी नहीं होगी।

इस दौरान सांसद रविन्दर कुशवाहा का हार्दिक स्वागत करते अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजेश कुमार सिंह ने सांसद को अपना बहुमूल्य समय निकाल कर सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर 15021/ 15022 गोरखपुर-शालीमार- गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ करने का हमारा अनुरोध स्वीकार किया है।

इस दौरान राजेश कुमार सिंह,मंडलीय अधिकारी एवं काफी संख्या में जनता उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक वाणिज्य प्रबंधक ए०के० सुमन द्वारा किया गया। इस आशय की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES