Homeभीलवाड़ासालरा गाँव में मोक्ष धाम और विश्राम गृह की कमी के चलते...

सालरा गाँव में मोक्ष धाम और विश्राम गृह की कमी के चलते बारिश में अंतिम संस्कार में हो रही समस्याएं

प्रशासन से मांग – जल्द से जल्द मोक्ष धाम और विश्राम गृह का निर्माण करवाएं

भीलवाड़ा । शहर में जहा हर मोक्ष धाम स्थल का विकास और विस्तार किया जा रहा है, जिससे अंतिम संस्कार के दौरान हर तरीके की सुविधा हो सके, लेकिन नगर निगम के वार्ड नंबर 56 के ग्रामीण क्षेत्र सालरा में अभी भी मोक्ष धाम स्थल की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है सालरा गांव के निवासी गोपाल सेन की माताश्री नानी देवी का देहांत हो गया था, जिनका मंगलवार को अंतिम संस्कार के लिए मोक्ष धाम स्थल पहुंचने पर हर तरफ कांटेदार झाड़ियां और अंग्रेजी बबुल लगे हुए थे ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने मिलकर कुल्हाड़ी से साफ सफाई की, लेकिन मोक्ष धाम स्थल की जर्जर अवस्था ने अंतिम संस्कार को मुश्किल बना दिया सालरा ग्राम निवासी बद्री लाल जाट ने बताया कि गांव में मोक्ष धाम स्थल का अभाव है, जिससे बारिश के समय अंतिम संस्कार में कई दिक्कतें आती हैं लकड़ियां गीली हो जाती हैं, टायर ट्यूब, शक्कर, कपूर, कपड़े घी,का इस्तेमाल करना पड़ता है टीन शेड नहीं होने से बारिश रुकने का इंतजार करना पड़ता है, और विश्राम स्थल नहीं होने से लोग भीग जाते हैं, जिससे बुजुर्ग बीमार पड़ जाते हैं बद्री लाल जाट के सभी ग्राम वासियों ने भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी और नगर निगम मेयर राकेश पाठक से मांग की है कि जल्द से जल्द मोक्ष धाम और विश्राम स्थल का निर्माण करवाया जाए अगर ऐसा नहीं होता है, तो ग्रामीण विरोध स्वरूप अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे, जिसके लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधि जिम्मेदार होंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES