जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के सालरियाकला ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का का शनिवार को जिला कलेक्टर निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने सालरियाकला ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत कयवाए गए। विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। साथ ही पंचायत द्वारा मॉडल खेल मैदान तथा श्मशान घाट पर फलदार व छायादार 15000 हजार पौधे लगाए गए। पंचायत द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए। इस उल्लेखनीय कार्य के लिए सरपंच ममता (सी एम पारीक) की प्रंशसा कि। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा एक्सन गोपाल लाल टेलर एईएन रवि कुमार मीणा कनिष्ठ तकनीकी सहायक राकेश सैनी सहित अन्य जने उपस्थित थे ।


