जे पी शर्मा
बनेड़ा – अयोध्या में राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर सालरियाकला ग्राम में पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । समस्त ग्राम वासियों सालरियाकला के तत्वावधान में राम मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय के पहले दिन 18 जनवरी को रामधुनि दुसरे दिन 19 जनवरी को सुंदर काण्ड पाठ तृतीय दिवस 20जनवरी को रामधुनि चतुर्थ दिवस 21 जनवरी को विशाल भजन संध्या तथा महोत्सव के पंचम दिवस 22 जनवरी सोमवार को प्रात 10 से दोपहर 12 बजे तक प्रतिष्ठा महोत्सव एल ई डी पर लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा , दोपहर 12.15 बजे से 2 बजे तक राम ध्वनि तथा 2.15 बजे सायं पांच बजे तक ठाकुर जी के बैवाण के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा शाम 5.15 से सात बजे तक छप्पन भोग , महाआरती एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा इस अवसर पर गांव के सभी मंदिरों में आकर्षक विद्युत सजावट कि गई है