दीपक पटेल, सलूंबर
सलूंबर, स्मार्ट हलचल । सेमारी थाना क्षेत्र के सेमारी–नावड़ा मार्ग पर बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने राहगीरों को रोकने और डराने की कोशिश की। बदमाशों का इरादा लूट का था, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की सजगता से तीनों पकड़े गए और पुलिस के हवाले कर दिए गए।
घटना ऐसे हुई
जानकारी के अनुसार, नावड़ा निवासी भंवरलाल सेवक और वीरेंद्र पटेल मंगलवार देर रात सेमारी से नावड़ा लौट रहे थे। जब वे सेमारी–हिम्मातों की भागल के पास कालापारा पहुंचे, तभी दो मोटरसाइकिलों और एक इको वाहन में सवार कुछ युवक उनका पीछा करने लगे।
बदमाशों ने राहगीरों को रुकवाने की कोशिश की और डराने–धमकाने लगे। डर के मारे दोनों किसी तरह अपनी बाइक मोड़कर हिम्मातों की भागल गांव की ओर भागे।
ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत
गांव में हंगामा सुन ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने समझदारी दिखाते हुए पीछा कर दो बाइक सवार युवकों और इको वाहन से उतरे एक युवक को पकड़ लिया।
इसके बाद तुरंत सेमारी थाना पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने लाई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी थाने पहुंचे और घटनाक्रम की लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई।
थाना अधिकारी बोले — ग्रामीणों की सजगता से बची वारदात
थाना अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वे राहगीरों को लूटने की नीयत से घूम रहे थे।
ग्रामीणों की सतर्कता से क्षेत्र में संभावित लूट की बड़ी वारदात टल गई।


