Homeराजस्थानकोटा-बूंदीप्रथम देहदानी महर्षि दधिची को नमन करेगा दाधीच समाज, 31 अगस्त को...

प्रथम देहदानी महर्षि दधिची को नमन करेगा दाधीच समाज, 31 अगस्त को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

महर्षि दधीचि जयंति में अभिषेक-पूजन एवं हवन में जुटेगा समाज
कन्याधात्री माताओं, मेधावी छात्र-छात्राओं, राजकीय सेवा में नव नियुक्त/सेवानिवृत्त समाजजनों होगा सम्मान,
दाधीच समाज की आमसभा आज,कल मनाएं महर्षि दधिची जयंति

कोटा।स्मार्ट हलचल|दाधीच समाज कोटा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महर्षि दधीचि जयंती भाद्रपद माह की अष्टमी (31 अगस्त) को हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर समाज प्रथम देहदानी महर्षि दधीचि को नमन करेगा तथा धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा।

समिति अध्यक्ष रविंद्र जोशी देहित ने बताया कि महोत्सव दो दिनों तक आयोजित होगा। 30 अगस्त, शनिवार को दोपहर 3 बजे समिति की आम सभा होगी। इसके पश्चात शाम 7 बजे से सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के उपरांत सामूहिक भोजन का आयोजन भी किया जाएगा।
नागेश दाधीच ने बताया कि 31 अगस्त, रविवार को प्रातः 8 बजे माँ दधिमती एवं महर्षि दधीचि का अभिषेक-पूजन एवं हवन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न होगा। इसके बाद प्रातः 9 बजे रक्तदान शिविर एवं आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे विजेताओं, अंगदान-देहदान करने वाले समाज बंधुओं,कन्याधात्री माताओं, मेधावी छात्र-छात्राओं, राजकीय सेवा में नव नियुक्त/सेवानिवृत्त समाजजनों और भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित होगा।

सम्मान समारोह और विशिष्ट अतिथि
महामंत्री निमेष पुरोहित ने बताया कि सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी चंद्रप्रकाश शेट्टी (बूंदी) होंगे।
विशिष्ट अतिथियों में डॉ. प्रभाकर शर्मा (मेडिकल कॉलेज, कोटा), डॉ. गणेशलाल दाधीच (वेटरनरी अधीक्षक) और राजेंद्र भट्ट (माइनिंग इंजीनियर) शामिल होंगे।इस अवसर पर समाज के सेवानिवृत्त एवं नव नियुक्त अधिकारी, धात्री माताएँ एवं मातृशक्ति, मेधावी छात्र-छात्राएँ (सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, मेडिकल, IIT, IIM, CA आदि में उपलब्धि प्राप्त) तथा भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यकारिणी और आयोजन समिति
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति मंत्री निमेष पुरोहित, कोषाध्यक्ष रामकल्याण दाधीच, उपाध्यक्ष राजेश दाधीच, गोपाल दाधीच (नृसिंह), अमित शर्मा, परमेश्वर दाधीच, एडवोकेट चंद्रप्रकाश दाधीच, एडवोकेट रामेश्वर दाधीच, एडवोकेट अरविंद दाधीच, एडवोकेट नागेश दाधीच, नरेंद्र दाधीच, उमेश दाधीच, प्रेम दाधीच बड़ोद, दीपक दाधीच, अमित कोयला, बनवारी दाधीच सहित अनेक गणमान्यजन सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
युवा इकाई से कमल दाधीच (युवा अध्यक्ष), मनोज दाधीच (उपाध्यक्ष), अनुराग दाधीच (कोषाध्यक्ष), महिला इकाई से स्मिता शर्मा (अध्यक्ष), अंबिका शर्मा (मंत्री) और रेखा दाधीच (कोषाध्यक्ष) भी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

भव्य शोभायात्रा और समापन
समिति की महिला अध्यक्ष स्मिता शर्मा और मंत्री अंबिका शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त को सायं 5 बजे महर्षि दधीचि की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा महर्षि छात्रावास से प्रारंभ होकर आकाशवाणी मार्ग, नाग-नागिन मंदिर होते हुए पुनः छात्रावास पर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में महर्षि दधीचि के बलिदान को स्मरण करते हुए अंगदान व देहदान की जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। शोभायात्रा के पश्चात माँ भगवती का अभिषेक और माताजी की प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES