Homeसीकरशहीद अमरचंद पारीक की वीरगाथा को नमन, बाडलवास में होगा 60वां शहीद...

शहीद अमरचंद पारीक की वीरगाथा को नमन, बाडलवास में होगा 60वां शहीद दिवस समारोह

देशभक्ति गीतों और भव्य मेले के साथ मनाया जाएगा शहीद अमरचंद पारीक का स्मृति समारोह

अजय सिंह

सीकर -स्मार्ट हलचल|सीकर जिले के बाडलवास गांव में शहीद अमरचंद पारीक (श्री झुंझार जी महाराज) का 60वां शहीद दिवस समारोह 14-15 सितम्बर को हर्षोल्लास और भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है।गौरतलब है कि वर्ष 1965 के भारत-पाक युद्ध में दुश्मनों से लोहा लेते हुए बाडलवास के वीर सपूत अमरचंद पारीक वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी स्मृति में हर वर्ष आयोजित होने वाले इस शहीद दिवस पर इस बार दो दिवसीय विशाल मेला लगेगा।

मंदिर समिति के सदस्य अंकित कुमार पारीक ने बताया कि आयोजन मंदिर के पुजारी श्री रामप्रसाद जी पारीक के सानिध्य में होगा। कार्यक्रम की शुरुआत 14 सितम्बर को शाम से होगी, जिसमें धाम की सजावट के बाद रात्रि में देशभक्ति भजनों से ओतप्रोत विराट भजन संध्या आयोजित होगी। इसमें बाहरी कलाकारों और संतों का सानिध्य मिलेगा। रात्रि 1:15 बजे भव्य आतिशबाजी से आसमान रोशन होगा।

15 सितम्बर की सुबह 8:15 बजे महाज्योत प्रज्ज्वलित कर भव्य आरती की जाएगी, इसके बाद 9:15 बजे झंडारोहण और पुष्पांजलि का आयोजन होगा। 10:15 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ तथा 11:15 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर 14 सितम्बर की रात को जगह-जगह से निशान पदयात्री धाम पहुंचकर महाराज श्री को निशान अर्पित करेंगे। देशभर से आने वाले भक्तगण झुंझार जी महाराज का दर्शन करेंगे।

यह आयोजन श्री बालाजी-झुंझार जी, हरीराम महाराज धाम सेवा समिति बाडलवास, समस्त ग्रामवासियों और भक्तों के सहयोग से किया जा रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES