Homeभीलवाड़ासालवी समाज के रक्तदान एवं नैत्र जांच शिविर में हुआ 211 यूनिट...

सालवी समाज के रक्तदान एवं नैत्र जांच शिविर में हुआ 211 यूनिट रक्तदान

रायपुर – सालवी समाज नवयुवक सेवा समिति (ध्रुव चौखला )के तत्वाधान में महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा की मेडिकल टीमों के सहयोग से आसुणा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष शंकर लाल सालवी ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ पू्र्व अध्यक्ष सुनिल सालवी,जगदीश नाहरी संरक्षक गिरधारी लाल काला,उपाध्यक्ष धर्मराज,आम मेवाड़ सालवी समाज चार चौखला अध्यक्ष लीलाधर सालवी,रोशन मेघवंशी,भाजपा उदयपुर शहर जिला प्रभारी एस सी मोर्चा,संरक्षक मोहन लाल गलोदिया,जगदीश चौखला अध्यक्ष सुरेशचंद्र,समाजसेवी शंकरलाल ,रतनलाल आशाहोली ने बाबारामदेव एवं डॉ.भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। आई होस्पीटल भीलवाड़ा द्वारा आंखों की निशुल्क जांच की गई एवं ओपरेशन योग्य 10 लोगों को ओपरेशन हेतु होस्पिटल ले जाया गया। रक्तदान शिविर में उदयपुर ,चितौडगढ ,राजसमंद ,भीलवाड़ा ,के युवाओं और महिलाओं ने भी भाग लिया।शिविर में आए लोगों और रक्तदाताओं हेतु दूध,अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की गई एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। शिविर में 9 यूनिट रक्तदान महिलाओं द्वारा किया गया।विधायक लादूलाल पितलिया की धर्मपत्नी ने शिविर में आकर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान, दयाराम, नारायण, लक्ष्मीलाल, प्रकाश, नारायण ,बलाई नवयुवक सेवा समिति भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष भंवर लाल बलाई ,भंवर लाल, भैरुलाल भूतेला,सम्पत कोशीथल, गणपत लाल, पूरण, जगन्नाथ,कोशिथल सरपंच नवरत्न,बोराणा सरपंच गोपी लाल सालवी,बोरियापुरा सरपंच रोशन लाल सालवी, गलवा सरपंच सुरेश सालवी,कालेसरिया सरपंच जयराम सालवी, रामपुरिया सरपंच सुरेश सालवी, जेबीआर मित्र मंडल अहमदाबाद अध्यक्ष भोजराज सरड़ी खेड़ा, चाँदरास पूर्व सरपंच नारायण लाल सालवी,रामचंद्र नान्दशा, किसन लाल कोलीखेड़ा,शिविर प्रभारी भँवरलाल,गहरी लाल आसुणा, प्यारचंद साकरडा, नारायण लाल चिलेश्वर,सुनील कुमार रायपुर,राजू लाल कोशिथल, कन्हैया लाल गंगापुर, बक्षी राम नाहरी,कैलाश चन्द्र आसुणा,जसराज,भैरूलाल,किशन,संजय,रघुराज झडोल,अम्बा लाल पालरा,जगदीश चन्द्र नान्दशा,नारायण लाल, श्याम लाल, लक्ष्मण लाल पालरा कार्यक्रम मे पीसीसी सदस्य रणदीप त्रिवेदी रायपुर,खेमाना सरपंच बद्री लाल जाट,खाखर माला सरपंच मांगीलाल गुर्जर,मोखुन्दा सरपंच मदन लाल रेगर,राजवीर सिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य बसंती लाल गुर्जर,सहित समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे|

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES