मांडल । ( सुरेश चंद्र मेघवंशी)
मांडल थाने पर सूचना मिली कि सल्यावडी रोड के पास जंगल क्षेत्र में 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट गया, जिसकी चपेट में आकर बकरी चरा रहा एक बालक करंट से झुलस गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू की। मृतक की पहचान राहुल पुत्र चुन्नीलाल भील (उम्र 10 वर्ष), निवासी सल्यावडी के रूप में हुई। बालक के शव को गंगापुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मृतक के दादा एवं प्रार्थी श्री रतनलाल पुत्र जूवारू भील (उम्र 60 वर्ष), निवासी सल्यावडी की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर शांति व्यवस्था बनी रही । पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है। इस हादसे से गांव में शोक की लहर है।


