Homeभीलवाड़ासमग्र योगाभ्यास के साथ योग, चिकित्सा शिविर का समापन

समग्र योगाभ्यास के साथ योग, चिकित्सा शिविर का समापन

भीलवाड़ा । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी वेद , योग, साधना और आयुर्वेद में पारंगत विदुषी योगिनी बहिनें पूज्या देव वाणी एवं पूज्या देव गरिमा के सानिध्य में शिवाजी गार्डन में 25 फरवरी से आयोजित हो रहे विशेष योग चिकित्सा एवं साधना शिविर का समापन समग्र योगाभ्यास एवं नियमित योग करने के संकल्प के साथ हुआ। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी के अनुसार शिविर में साध्वी बहनों ने आर्थराइटिस, घुटनों के दर्द एवं साइटिका, मधुमेह हृदयरोग, व अन्य रोगों से मुक्ति के योग आसनों का विधि पूर्वक अभ्यास करवाये तथा प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से मानसिक शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर में साधकों ने नियमित योगाभ्यास के साथ-साथ विशेष भक्तिमय भजनों, आध्यात्मिक, वैदिक, मैंशास्त्रों पर चर्चा का आनंद लिया। योग सत्र के बाद दो प्रतिदिन सभी साधकों को हर्बल चाय और अंकुरित अनाज वितरित कर स्वास्थ्यवर्धक जीवन शैली के लिए प्रोत्साहित किया गया। शिविर को सफल बनाने में पतंजलि योग समिति के संरक्षक गोविंद सोडाणी राज्य प्रभारी महिला योग समिति विजयलक्ष्मी सोशल मीडिया प्रभारी श्याम नवरतन जिला प्रभारी नीरा मेहता भारत स्वाभिमान न्यास के संरक्षक भूपेंद्र मोगरा कोषाध्यक्ष रजनीकांत आचार्य जिला प्रभारी भीमाराम पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी भंवरलाल शर्मा युवा भारत जिला प्रभारी पीयूष शर्मा का तन, मन ,धन से विशेष सहयोग मिल रहा है। मुख्य योग शिक्षक दुर्गा लाल जोशी, विजयलक्ष्मी, धर्मपाल सिंह, प्रेम शंकर जोशी, रतन सिंह, राजेश पुरोहित, सावन जांगिड़ भंवर सेन, दिनेश लक्षकार, प्रियंका व्यास, शीतल सोनी, पूजा सुथार, निरंजना ने सभी को परिवार जनों सहित भीलवाड़ा में पथिक नगर बड़ा पार्क, आजाद नगर D सेक्टर F सेक्टर H सेक्टर गार्डन , स्मृति वन, सूर्य महल शिवाजी गार्डन, गायत्री शक्तिपीठ,ग्रामीण हाट, सेलिब्रेशन पार्क, कोदूकोटा, गंगापुर, मंगरोप, करेड़ा, गंगापुर में संचालित हो रही पतंजलि नि:शुल्क योग कक्षाओं में अपनी सुविधा अनुसार नियमित जाकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने का संकल्प दिलाया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES