मालासेरी डूंगरी में चलता है 24 घंटे निशुल्क भंडारा
मोड़ का निंबाहेड़ा (सुरेश चंद्र मेघवंशी)
भीलवाड़ा जिले के आसींद उपखंड मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर दूर आसींद शाहपुरा मार्ग पर स्थित भगवान श्री देवनारायण जी की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पर रविवार को भगवान विष्णु के अवतार एवं सामाजिक समरसता की प्रतीक जन जन के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण जी का 1114 वा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा ।
मालासेरी डूंगरी देवनारायण मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल ने बताया कि शनिवार की रात्रि को विशाल भगवान श्री देवनारायण जी की जन्मपत्री वार्ता का आयोजन किया गया , मंदिर सहित पूरी डूंगरी के परिक्रमा क्षेत्र को विद्युत सजावट से सजाया गया। रविवार को सुबह 4:00 बजे 1114 दीप प्रज्वलित कर कमल के पुष्पों से सजावट कर भगवान विष्णु के अवतार श्री देवनारायण की बाल प्रतिमा को झूला झुलाकर महा आरती की जाएगी , भगवान को मालपुवे वह खीर का विशेष भोग लगाया जाएगा।
दोपहर को 1:00 बजे अमृत महोत्सव के मौके पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मालासेरी डूंगरी आएंगे। मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भगवान श्री देवनारायण जी के दर्शन करेंगे वहीं यहां पर बन रहे भारत सरकार की प्रसाद योजना के तहत मालासेरी डूंगरी तीर्थ समग्र विकास निर्माणाधीन कॉरिडोर के विकास के कार्यों का अवलोकन करेंगे । पूरे देश प्रदेश से आने वाले देव भक्त वह जनप्रतिनिधि शामिल होंगे दोपहर को 2:00 बजे विशाल धर्म सभा आयोजित किए जाएगी । वही मालासेरी डूंगरी में चल रहे सात दिवसीय विष्णु महायज्ञ का समापन होगा सुबह 9:00 बजे विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ होगा , दिन भर विभिन्न कार्यक्रम के साथ आने वाले सभी भक्तों को खीर और पुरी का महाप्रसाद वितरण किया जाएगा शाम को पुष्कर के विशेष पंडितों द्वारा गंगा आरती की तर्ज पर मालासेरी डूंगरी की महाआरती की जाएगी एवं भगवान श्री देवनारायण जी के ननिहाल देवास मध्य प्रदेश से देवभक्त 1111 मीटर चुनरी लेकर आएंगे मालासेरी डूंगरी को चुनरी ओढ़ाई जाएगी।
मालासेरी डूंगरी का इतिहास ___ राण भिनाय के राजा दुर्जन साल वह सवाई भोज के बीच हुवे घनघोर युद्ध में सभी बगड़ावत भाई रणभूमि में वीरगति को प्राप्त होने के बाद केवल साडू माता वह हीरा दासी ही जीवित बच पाई थी । भगवान के आदेश से मालासेरी गांव में स्थित मालासेरी डूंगरी पर सतवंती माता साडू गुजरी ने यहां पर अखंड तपस्या की थी , अखंड तपस्या से प्रसन्न होकर यहां पर भगवान की आकाशवाणी हुई और श्री विष्णु ने माता साडू को मालासेरी डूंगरी पर भगवान देवनारायण के रूप में अवतार लेने का वचन दिया था , संवत 968 माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी शनिवार को सुबह 4:00 तेज आकाशवाणी के साथ ही बजे गर्जना के साथ पत्थर को चीरते हुए कमल के पुष्प पर भगवान श्री देवनारायण जी बाल रूप में अवतरित हुए ।
जिस स्थान पर भगवान देवनारायण जी कमल के पुष्प पर अवतरित हुए वहां पर भव्य विशाल मंदिर बना हुआ है , मालासेरी डूंगरी की पहाड़ी पर 125 सीढ़ियां चढ़ने के बाद दर्शन होते हैं। वहीं यहां पर भगवान श्री देवनारायण जी की बाल प्रतिमा स्थापित है रोजाना भगवान श्री देवनारायण की चार प्रहर पूजा की जाती है वहीं पास में ही भगवान श्री देवनारायण जी के प्रिय नीलाघर घोड़े की प्रतिमा स्थापित है । इसी डूंगरी पर ही भगवान श्री देवनारायण जी के नीलगर घोड़े का अवतार हुआ था । सामाजिक समरसता के प्रतिक भगवान श्री देवनारायण जी ने लोक कल्याण में कई कार्य किए, यहां पर अनेक विशेष कार्यक्रमों पर भक्तों द्वारा नीम के पेड़ लगाने की परंपरा है पूरे राजस्थान के कई गांव में श्री देवनारायण जी के देवर बने हुए हैं ।
मालासेरी में राजस्थान का पहला भंडारा जहां 24 घंटे भोजन व्यवस्था उपलब्ध रहती है ___
2018 से ही मालासेरी डूंगरी पर दर्शन करने आने वाले यात्रीयो के लिए साडू माता की रसोई में निःशुल्क 24 घंटे भोजन व्यवस्था जारी रहती हैं , यहां 25 लोगों की टीम भोजन बनाने सहित प्रसाद वितरण के लिए हर समय लोगों की टीम तैयार रहती है भंडारे में 12 महीने में करीब 800 क्विंटल से अधिक गेहूं की खपत होती है । रोजाना पूरे देश भर से आने वाले सैकड़ो देवभक्त को प्रसाद के रूप में 4 किलो आटे से बनी और 2 फिट चौड़ी विशेष रोटी तैयार की जाती है। जिसका पहला भोग भगवान श्री देवनारायण जी को लगाने के बाद भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित की जाती है , एवं हर समय लाउड स्पीकर पर भोजन के लिए आवाज लगाई जाती है ताकि कोई भी यात्री भूखा ना सोए। यहां गेहूं , ज्वार बाजरे सहित मक्के से बनी रोटी के साथ विशेष पर्व पर मालपुए हलवा खीर चूरमा सहित अन्य मिठाइयों का प्रसाद वितरण किया जाता है।
केंद्रीय मंत्री सहित कहीं जनप्रतिनिधि आएंगे ___
रविवार को होने वाले 1114 वे जन्मोत्सव के मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत , राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत , भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल , मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना , आसींद विधायक जबर सिंह सांखला, विधायक लादू लाल पितलिया,पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह अवाना , भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ,पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ,पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर ,उपजिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर , नगरपालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, मनसुख सिंह गुर्जर, धनराज गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधि आएंगे ।













