राजेश कोठारी
करेड़ा। धरियावद विधायक थावर चंद डामोर ने कहा कि दलित पिछड़ा आदिवासी समाज जागृत नहीं हो पाया इसलिए आये दिन घटनाएं होती हैं । विधायक डामोर करेड़ा में आयोजित दलित आदिवासी किसान मजदूर महापंचायत को संबोधित करते हुए कहे।बीउन्होंने आगे कहा कि इन घटनाओं को विधानसभा में प्रमुखता के साथ उठाऊंगा जिससे मुल्जिमों को कठोर से कठोर सजा मिल सके। आदिवासी कान्ति भाई रोकने कहा कि अब हम सभी को जागने का समय आ गया है डूंगरपुर, बांसवाड़ा क्षेत्र जाग चुका है दिलों का जिला भीलवाड़ा को जगाने की देरी है कहते हुए सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि 15 दिनों के अन्दर थाने में समस्त एससी एसटी एक्ट के मामले की कार्यवाही नहीं हुई तो जिला कलेक्टर कार्यालय पर बडा आन्दोलन किया जायेगा। इस मौके पर किसान नेता रणजीत सिंह राजु, एडवोकेट अखिल चौधरी,जन जागृति मंच के सुरेश मेघवंशी, किसान नेता महावीर गुर्जर, सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान बडी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे ।