राजेश कोठारी
करेड़ा ::– 44 खेड़ा गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज चौखला जगदीश भगवान (करेड़ा) की आमसभा रविवार को महर्षि गौतम आश्रम करेड़ा में समाज के अध्यक्ष गोपाल तिवाड़ी की अध्यक्षता में हुई। समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिहारीलाल आकड़सादा, संरक्षक शंकर लाल तिवाड़ी कटार, जानकी लाल उपाध्याय भगवानपुरा, मोहनलाल व्यास चांदरास, राधेश्याम जोशी करेड़ा, कोषाध्यक्ष मदनलाल तिवाड़ी करेड़ा का सानिध्य मिला। अतिथियों ने महर्षि गौतम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। महर्षि गौतम आरती कर आम सभा का शुभारंभ किया।
अध्यक्ष गोपाल तिवाड़ी ने कहा कि ब्राह्मण समाज के हित में एकता के लिए तर्क ना देकर समाजहित के लिए आगे आएं। जरूरतमंदों की सहायता करें, समाज में बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाएं। फिजूलखर्ची कम कर परिवार के स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर ध्यान दें। अपनी क्षमता के अनुसार समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करेंगे तो समाज उन्नति करेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिहारी लाल शर्मा संरक्षक ने समाज की नव रजिस्टर्ड संस्था के नियम एवं उप नियमों संबंधी जानकारी देकर संशोधन के लिए उपस्थित समाजजनों से प्रस्ताव आमंत्रित किया। उन्होंने कहा इन नियमों के आधार पर समाज आगे समाज के संविधान के नियम एवं कानून के दायरे में रहकर समाज हित के कार्य एवं विकास के लिए कार्य कर सकेगा। सचिव संजय तिवाड़ी ने कहा कि जगदीश भगवान स्थित धर्मशाला विकास पर आगामी योजना तैयार कर टीम गठित की। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज 44 खेड़ा क्षेत्र की पुस्तिका प्रकाशन एवं समाज विकास एवं उत्थान के लिए विभिन्न विषयों पर आम सभा के दौरान चर्चा कर प्रकाशन के लिए अंतिम रूप दिया। कोषाध्यक्ष मदनलाल तिवाड़ी ने आय-व्यय का लेखा-जोखा पेश किया। इस दौरान मीडिया प्रभारी सुरेश श्रोत्रिय करेड़ा, लादूलाल शर्मा, अशोक तिवाड़ी डेलास, सुरेश तिवारी नादंशा, सत्यनारायण श्रोत्रिय करेड़ा, शिवनारायण व्यास चांदरास, शिवनारायण शर्मा खूंटिया रायपुर, गौरीशंकर, लादूलाल जोशी, कृष्णचंद शर्मा मरेवड़ा, कालूराम लाड रायपुर, बालूराम तिवारी बडडू, रामगोपाल शर्मा काशीराम जी की खेड़ी, बाबूलाल शर्मा भगवानपुरा, प्रहलाद व्यास, प्रभु लाल शर्मा कोट, नारायण लाल शर्मा अलगवास, लक्ष्मीलाल शर्मा केरिया, मदनलाल पंचोली पालरा, शिवलाल शर्मा मंडोल, मदनलाल शर्मा आसुणा, कैलाश चंद्र निंबाहेड़ा जाटान, भीलवाड़ा से रामचंद्र, ललित शर्मा, जगदीश जोशी, गोवर्धन लाल तिवाड़ी सूरत, रतनलाल शर्मा गणेशपुरा, गोपीलाल शर्मा फाकोलिया सहित 44 खेड़ा गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज चौखला जगदीश भगवान (करेड़ा) के सभी गांवों के समाजजन उपस्थित थे।