शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय शिक्षक एवं छात्र हित की बात नहीं करता वरन् सामाजिक सरोकार के अंतर्गत मूक प्राणियों के लिए जीवन यापन की व्यवस्था भी करता है l उपशाखा फूलिया कलां की ओर से अध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा की अगुवाई में तहसील कार्यालय, उपखंड अधिकारी कार्यालय एवं थाना कार्यालय सहित राजकीय कार्यालयों में परिंडा बांधकर अभियान की शुरुआत की l इसमें पानी भरने की व्यक्तिगत जिम्मेदारी दी गई l इस अभियान के अंतर्गत सप्ताह भर में कुल 101 परिंडे बांधे जाएंगे l फूलिया कलां तहसील के प्रत्येक राजकीय विद्यालयों में परिंडे बांधे जाएंगे l इस कार्यक्रम में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण सुथार, मंत्री आलोक प्रजापति, ओम प्रकाश चौधरी, जिनेन्द्र कुमार जेन, महेश कुमार पाराशर, ओम प्रकाश सेन, बसंत कुमार नोलखा, भागचंद सुथार, महावीर प्रसाद जाट, रमेश चंद्र रेगर, प्रहलाद धोबी, गोपाल प्रजापत, ओमपाल चौधरी, राजेन्द्र कुमार गौस्वामी, सुनील कुमार नागर एवं पुलिस थाना स्टाफ सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे l