रोहित सोनी
आसींद । शनिवार को मॉडल स्कूल बनेड़ा में आयोजित क्लस्टर 6 की क्लस्टर स्तरीय सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल स्कूल आसींद का मॉडल प्रथम रहा प्रधानाचार्य डॉ तुलसीराम कुमावत ने बताया कि सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी की क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता की मॉडल प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र महावीर कुमावत और कक्षा 6 के छात्र जय पुरोहित ने योजनागत शहरीकरण पर अपना एक सुंदर मॉडल बनाया। जिसमें योजनाप्रद आवासीय पद्धति परिसर, मल्टी स्टोरी की बेसमेंट को सीवरेज पानी से बचाना, सोलर ऊर्जा द्वारा आधुनिक स्ट्रीट लाइट, तेज गति की गाड़ियों के पहियों से स्ट्रीट लाइट, छत पर वर्षा सूचक यंत्र, स्मार्ट डस्टबिन और अवैध पार्किंग के बारे में अपने मॉडल के द्वारा शानदार जानकारी प्रस्तुत की। इस सुंदर मॉडल और प्रस्तुति पर आज क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता में यह प्रथम रहे। अब यह दोनों छात्र सोमवार को राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल स्कूल पोटला में भाग लेंगे। इनके मार्गदर्शन शिक्षक संजय कुमार और देवेंद्र सिंह तंवर रहे ।


