Homeभीलवाड़ासामाजिक कार्यकर्ता के घर में जबरन घुसे लोग, उठा ले जाने की...

सामाजिक कार्यकर्ता के घर में जबरन घुसे लोग, उठा ले जाने की दी धमकी, एसपी से लगाई गुहार, सीसीटीवी आया सामने

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । एक सामाजिक कार्यकर्ता के घर में घुसकर कुछ लोगों ने न केवल उसे उठा ले जाने की धमकी दी, बल्कि घर में अकेली युवती की मां को भी डराया-धमकाया। पीडित युवती ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी।आजाद नगर ई सेक्टर निवासी अनुराधा झा ने शिकायत में बताया कि वह समाज हित में कार्य करती है। 28 सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे दस-बारह लोग बिना अनुमति उसके घर में घुस आये और छवि खराब करने के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस दौरान घर में उसकी मां अकेली थी। इन लोगों ने मां को भी डराया धमकाया और पिता के वर्क पैलेस का एड्रेस और मोबाइल नंबर लिया। इनमें से दो लोगों के पास चाकू था। इनमें एक रघुनंदन चौधरी था। इन लोगों ने परिवादिया की मां से कहा कि लडक़ी को घर में बंद कर रखो। जगरनाथ झा ने परिवादिया को उठा ले जाने व इसके द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्य बंद करने की धमकी भी दी। युवती ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। साथ ही युवती ने यह भी बताया कि उसके व परिवार के साथ भविष्य में कोई अनहोनी घटना होती है तो इसके जिम्मेदार जगरनाथ झा, रघुनंदन चौधरी व आकाश झा होंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES