भीलवाड़ा ,स्मार्ट हलचल । सामाजिक समरसता मंच गुलाबपुरा द्वारा उपखण्ड परिसर गुलाबपुरा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। उपखण्ड अधिकारी व उप निरीक्षक गुलाबपुरा एवं सभी जाति बिरादरी के प्रमुख लोगो के आतिथ्य में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम का प्रारम्भ मनोज आसोपा ने समरसता गीत से किया। उपखण्ड अधिकारी एवं उप निरीक्षक ने बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिए गए सिद्धांतों को जीवन में उतारने का आग्रह किया। प्रारंभ में गोपाल भील अध्यापक ने बाबा साहब के जीवन से सीखने की प्रेरणा दी। दिनेश रैगर नर्सिंग कर्मचारी ने बाबा साहब के सम्पूर्ण जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डाला। कालूराम भांबी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता परमानंद शर्मा ने बताया कि किस प्रकार बाबा साहब ने संघर्ष करके उच्च पदों पर काम करते हुए दलितों को समाज में उच्च स्थान दिलाने के लिए संघर्ष किया। कार्यक्रम में प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, भूतपूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर, अशोक मौर्य, राजू रामदेव बैरवा, श्याम जमादार, संजय आर्य, राजकुमार जमादार, शिव मेवाड़ा, शोभाराम जीनगर, रतन काबरा, रामेश्वर छापरवाल, मूलचंद रैगर, सत्यनारायण तिवाड़ी, गोपाल उचेनिया, बंशीलाल शर्मा, सम्पत परिहार, राम छतवानी, ओम लक्षकार, भारत टेलर सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार बैरवा ने किया। अंत में नरेन्द्र केलानी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


