(सुघर सिंह सैफई)
सैफई ( इटावा)स्मार्ट हलचल|समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव का विवाह समारोह मंगलवार को सैफई में पूरे विधि-विधान और परंपरागत तरीकों के साथ संपन्न हुआ। सैफई महोत्सव पंडाल में आयोजित जयमाला कार्यक्रम दोपहर करीब 12 :30 बजे संपन्न हुआ, जिसमें मुलायम सिंह यादव परिवार की सभी महिलाएं, परिजन और रिश्तेदार मौजूद रहे।
लद्दाख से आए दुल्हन पक्ष के लोग भी मंच पर सम्मिलित हुए और पूरे रीति-रिवाज के साथ विवाह रस्में पूरी की गईं। बारात भी पारंपरिक ढंग से निकली और परिवार के सदस्यों ने पूरे समय व्यवस्थाओं की कमान संभाले रखी। अखिलेश यादव लगातार मेहमानों से मिलते रहे और सबका अभिवादन करते नजर आए।
विवाह कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति रही। सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव,विधायक शिवपाल सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद डिंपल यादव, सांसद अक्षय यादव, सांसद आदित्य यादव, विधायक तेजप्रताप यादव, और परिवार के अन्य सदस्य पूरे आयोजन के दौरान सक्रिय रहे। सैफई महोत्सव पंडाल में वीआईपी अतिथियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, जहां प्रदेश भर से आए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मिठाई लाल भारती, सुखदेवी वर्मा पूर्व विधायक, संतोष राजपूत, सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे, नेता विरोधी दल विधान परिषद लाल बिहारी यादव, राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन, सांसद देवेश शाक्य, कुमदेश चंद्र यादव, सुभाष चन्द्र यादव पूर्व राज्यमंत्री, सांसद आनंद भदौरिया, सांसद राजीव राय, एमएलसी मुकुल यादव, एमएलसी गुड्डू जमाली, विधायक पवन पांडे, राजू यादव सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
पूर्व सांसद और चर्चित नेता डीपी यादव, सांसद अफजाल अंसारी और विधायक अब्बास अंसारी भी पहुंचे, जिन्हें देखने के लिए पंडाल में मौजूद लोग उत्साहित दिखाई दिए। भाजपा की ओर से केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल और प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
सैफई में आयोजित यह विवाह समारोह प्रदेश की राजनीतिक मौजूदगी, पारिवारिक संगठित व्यवस्था और शांतिपूर्ण माहौल के कारण पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र रहा।


