Homeभीलवाड़ासमर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों सहित पहुंचे, भावी जिलाध्यक्ष, आब्जर्वर ने की...

समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों सहित पहुंचे, भावी जिलाध्यक्ष, आब्जर्वर ने की रायशुमारी

भीलवाड़ा ।  कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष को लेकर सोमवार देर शाम कोटा बायपास रोड पर संजय कॉलोनी माहेश्वरी भवन में ऑब्जर्वर ने रायशुमारी की तो वही भावी जिला अध्यक्षों के साथ पहुंची टोली की भी नब्ज टटोली। वहीं दूसरी और इस दौरान गुटबाजी भी खुलकर सामने आ गई। समर्थकों के रूप कौन किसके साथ है और किसने किसके लिए पैरवी की यह नजारा भी देखने लायक रहा। वहीं भावी जिलाध्यक्षों के समर्थक ढोल नगाड़ों सहित माहेश्वरी भवन पहुंचे। जिसे भावी जिलाध्यक्ष का शक्ति प्रदर्शन भी बताया गया। आब्जर्वर जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री वकार रसूल और राजस्थान के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर सहित दो अन्य सदस्यों द्वारा खुले में की गई रायशुमारी पर मौजूद कांग्रेस पदाधिकारीयों ने दबी जुबान में आपत्ति भी जताई की ऐसा करना ठीक नहीं है, कौन किसके पक्ष में और किसकी पैरवी के लिए आया है, यह सब कुछ ओपन करना ठीक नहीं है। वही ऑब्जर्वर ने भावी जिला अध्यक्षों के दस-दस समर्थकों से पूछा आप किस समाज से हैं और जिले में आपकी समाज के कितने वोटर हैं आप कितने समय से संगठन में सक्रिय हैं और किस पद पर रह चुके हैं वर्तमान में किस पद जबकि ऑब्जर्वर द्वारा भावी जिला अध्यक्षों से भी सवाल जवाब किए गए।
इन्होंने जताई दावेदारी….
नगर परिषद के पुर्व सभापति ओमप्रकाश नराणीवाल, महेश सोनी, मोहम्मद याकूब, जीपी खटीक, एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा, एडवोकेट कुणाल ओझा, पूर्व सभापति व पार्षदा मंजू पोखरना, व्यवसायी संजय पेड़ीवाल ने जिलाध्यक्ष के लिए अपने समर्थकों के साथ दावेदारी जताई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES