भीलवाड़ा l जैन सामायिक फेस्टिवल के माध्यम से जैन धर्म के तेरापंथ युवक परिषद्, भीलवाड़ा द्वारा अभिनव सामायिक एवं नवकार महामंत्र जप अनुष्ठान का आयोजन शास्त्रीनगर एवं तेरापंथ सेवा संस्थान शास्त्री नगर के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कोठारी ने बताया कि आसपास के सभी क्षेत्रों के जैन परिवारों के लिए सामायिक स्थल अणुव्रत साधना सदन स्कूल सी सेक्टर शास्त्री नगर भीलवाड़ा में एक साथ मिल बैठकर समय की आराधना कर जैन एकता का परिचय दिया। तेरापंथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष गणपत पितलिया ने पधारे हुए सभी सज्जनो को नव वर्ष की बधाई दी एवं उनका स्वगात किया एवं युवक परिषद के नरेश नाहटा ने सभी का आभार प्रकट किया इस मौके पर वरिष्ट श्रावक रोशन पितलिया, शैलेंद्र बोरदिया, भेरू लाल बाफना, मोहन लाल जैन, शांति लाल, नवीन वागरेचा, रजनीश नोलखा, लादू लाल, अशोक कुमार, राकेश कुमार, व महिला प्रकोष्ट की सदस्य उषा, रेखा, प्रमिला, अंजू कोठारी, मधु, स्नेहलता, बसंता, लाड़बाई, छोटी,आदि की भी भागीदारी रही। पूरे विश्व में एक समय, एक दिन, एक सोच, एक सामायिक का प्रथम बार यह कार्यक्रम होना, अपने आप में विशिष्ट रहा। हर व्यक्ति ने ऐसे सामूहिक आध्यात्मिक कार्यक्रम की हर माह में मांग की एवं कार्य की सराहना भी की। सुबह करीब 9 बजे से 10 बजे तक सामायिक साधकों द्वारा श्री नमस्कार महामंत्र की सामूहिक जपानुष्ठान ध्वनि से तन, मन, वचन एवं भवन को गूंजायमान कर मंगलमय बना दिया।