करेड़ा । राजेश कोठारी
कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने से उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वरिष्ठ व कनिष्ठ नर्सिंग आफिसर, कार्यालय प्रयोगशाला स्टाफ, एक्स-रे टेक्नीशियन, वार्ड बॉय, स्वीपर स्टाफ कर्मचारियों को पिछले तीन महिने से वेतन व अन्य परिलाभ का भुगतान आहरण एवं वितरण अधिकार प्राप्त होने से विलम्ब के कारण से नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,व चिकित्सा प्रभारी को भी अवगत कराया मगर अभी तक समाधान नहीं हो पाया। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि अगर 26 मार्च 25 तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी कर्मचारी उग्र आंदोलन करेंगे