शौकत सोलंकी
स्मार्ट हलचल,बायतु। राजकीय महाविद्यालय बायतु और राजकीय कन्या महाविद्यालय बायतु में कॉलेज आयुक्तालय की और से विद्या संबल योजना में लगे सहायक आचार्य को कार्यमुक्त करने पर छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम का प्राचार्य केशाराम को ज्ञापन दिया और चौधरी ने कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों के हित में नहीं है कॉलेज में आगे से व्याख्याताओं के बहुत पद खाली पड़े हैं यह विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा।
महाविद्यालय में अभी तक पाठ्यक्रम पूर्ण नहीं हुआ है, परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की समय सारणी जारी परीक्षा होने तक गेस्ट फैकल्टी को रखा जाए, परीक्षा होनी है, कोर्स भी अधूरा है इसलिए नियमित कक्षाए शुरू कर अध्यापन कार्य किया जाए।
महासचिव प्रियंका गोलेच्छा ने बताया कि छात्रशक्ति की मांग को ध्यान में रखते हुए विद्या संबल योजना में लगे सहायक आचार्य को कार्यमुक्त करने के आदेश को रद्द कर कार्यदिवस तत्काल बढ़ाया जाए।
सहायक आचार्य को कार्यमुक्त करने का विरोध, कार्यदिवस बढ़ाने की मांग
RELATED ARTICLES