मेले में उमड़ा श्रदालुओ का भक्ति भाव हनुमान जी के दर्शन कर मांगी परिवार की खुशहाली की कामनाये
स्मार्ट हलचल,समदड़ी |बाड़मेर जिले के समदड़ी तहसील के जेठन्तरी गांव में स्थित प्राचीन विख्यात बजरंग गैर मेला का हुआ भव्य आयोजन हनुमान मंदिर में आज चैत्र सुदी पूनम गुरुवार को विख्यात बजरंग गैर मेले का आयोजन ग्राम पंचायत के तत्वावधान में किया गया हनुमान जन्मोत्सव को लेकर आयोजित मेले में
रात्रि विशाल भजन संध्या में धनपुरी ,श्रवण दास एवं गोविंद पटेल चन्द्र प्रकाश माली एन्ड पार्टी द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतिया दी गई हनुमान जी की विधिविधान से मूर्ति ओर मन्दिर को फूल मालाओं से सजाया गया और मंगल आरती की गई बालाजी महाराज को 251 किलो रोट का भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई
मेले में श्रदालुओ द्वारा दर्शन कर परिवार की खुशहाली की कामनाये की गई
मेला ग्राम्य संस्कृति की लोक कला से सरोबार हुआ मेले मे आस पास से समदड़ी ,पारलू ,कनाना,उमरलाई,मेली ,खाखरलाई ,कांकराला ,लालाणा,खारवा,सिलोर ,बालोतरा सहित बड़ी संख्या में मेलार्थीयो ने भाग लिया।सूर्य उदय होते ही मेला मैदान में लोगो का जुड़ना शुरू हो गया था जो दोपहर होते ही पूरा मेला मैदान खसाखच रूप से भर गया। मेले में छोटे छोटे बच्चो सहित बड़े लोगो ने बालाजी मन्दिर में जाकर पुजा अर्चना की खुशहाली की कामना की वही मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानों पर भिड़ का माहोल बना रहा जिसमे बचो व् महिलाओ ने खूब् खरीदारी का लुप्त उठाया जिसमे बच्चों ने खिलौना की खरीदारी का लुप्त लिया
दोपहर को आयोजित मेले का मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ,रिकोनिर्देशक सुनील परिहार विशिष्ट अतिथि के रुप में उपजिला प्रमुख खेताराम कालमा ,सरपंच संघ अध्यक्ष खेत सिंह भाटी ,पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल ,पूर्व विधायक धाराराम फुलवारीया ,कांग्रेस नेता मांधु सिंह सिलोर ,भाजपा नेता सोहन सिंह भायल , गंगा सिंह का काठाड़ी , सहकारी समिति अध्यक्ष बाबुलाल परिहार , पूर्व सरपंच वगता राम प्रजापत, सरपंच मगनाराम चौधरी ,सरपंच गोपाराम पटेल भंवर चम्पावत , सुरेश सांखला सहित जनप्रतिनिधियों शिरकत की ग्राम पंचायत द्वारा सभी मेहमानों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक हमीरसिंह भायल ने मेलार्थीयो को संबोधित करते हुये कहा कि मेले आपसी साम्प्रदायिक सद्भावना का प्रतीक हे। वही रिको निर्देशक सुनील परिहार ने कहा की मेले हमारी हमारी संस्कृति है जो सालों से सदियों से यह मेले के आयोजन होते हैं जो एक आपसी भाईचारा और प्रेम का प्रतीक है आज संस्कृति विलुप्त हो रही है तो वहीं संस्कृति को जीवित रखने के लिए मेले अति आवश्यक है और इनकी राज्य सरकार द्वारा भी इनको बढ़ावे को लेकर हर प्रकार की सहायता की जा रही है कि मेंलों को बढ़ावा मिले और वही ग्राम पंचायत जेठन्तरी के सरपंच अथक प्रयासों से कई वर्षों से उम्मीद थी नए मेला मैदान को लेकर जिसको सरपंच व ग्रामवासियों ने साफ सफाई कर नहीं मेला मैदान समदड़ी बालोतरा रोड पर मेले का आयोजन किया ग्राम पंचायत जेठन्तरी के सरपंच कैलाश कवर ग्राम विकास अधिकारी आमसिंह भायल ,गोविंद सिंह भायल व ग्रामवासियों ने अभी का आभार प्रकट किया