कृष्ण गोपाल शर्मा
आमेसर । करजालिया में 121 कावड़ियों का समूह हरिद्वार से गंगा जल लाकर समेलिया महादेव मंदिर, जो मानसी नदी संगम पर स्थित है, पहुंचा। इस धार्मिक यात्रा में पूरे गाँव के लोगों ने भाग लिया और देश में सुख-शांति, विश्व शांति, और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने के लिए पवित्र सावन मास में भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की।
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक उदय राम शर्मा और रघुनाथ शर्मा थे। इसके अलावा, गाँव के अन्य प्रमुख व्यक्तियों में बालु जी शर्मा, महावीर शर्मा, सत्य नारायण शर्मा, नव्या सुखवाल, दिव्या सुखवाल, तन्मय, रोहित, गोविंद प्रजापति, दिल खुश गुर्जर, श्रवण मेघवंशी, बालु जी गुर्जर, देबी तेरा, गोपाल वैष्णव आदि ने भी कावड़ यात्रा में भाग लिया। पूजा और पाठ का आयोजन पंडित सुरेश शर्मा ने किया, जबकि आरती कैलाश वैष्णव द्वारा की गई।