किशन खटीक
रायपुर 16 अगस्त, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमेदपुरा (सहाड़ा) के व्याख्याता सुरेंद्र कुमार वैष्णव का जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह, सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सम्मान होने पर 16 अगस्त शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे उमेदपुरा के ग्रामीणों, विद्यालय परिवार सहित राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) सहाड़ा के समस्त पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त की एवं विद्यालय परिसर में वैष्णव का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश सुखवाल ने कहा कि श्रेष्ठ कार्यों का सम्मान हम सब का सम्मान है।