भीलवाड़ा । जिंदल के पास समोड़ी रोड पर जंगल में बुधवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई । धुएं का गुब्बार ऐसा जो दूर दूर तक नजर आ रहा था । सूचना पर 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके कर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया जो लगातार चलता रहा । जानकारी के अनुसार जिंदल के पास फुटिया रोड पर जंगल में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई आग हवा के साथ धीरे धीरे और फैलती गई आग ने 3 से 4 किलोमीटर का क्षेत्र अपनी चपेट में ले लिया । धुएं का गुब्बार उठा तो आग का पता चला जिस पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया । फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया यह सिलसिला लगतार चलता रहा । फायर ब्रिगेड आती गई और आग बुझाती रही आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड ने कई चक्कर लगाए । सूचना पर पुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई इस दौरान लोगो का भारी जमावड़ा लग गया । वही इस बीच कोटड़ी दरीबा मार्ग पर जाम भी लग गया जिसे पुलिस ने खुलवाया ।