Homeभीलवाड़ासंपत्ति और वर्चस्व की लड़ाई में उलझी पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की...

संपत्ति और वर्चस्व की लड़ाई में उलझी पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की मौत की गुत्थी, पहले बहू ने लगाए ससूर पर आरोप अब कोर्ट ने दिया पूर्व विधायक पत्नी सहित 6 के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश

भीलवाड़ा । मांडलगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक दिवंगत विवेक धाकड़ की मौत का मामला सुलझने की जगह और उलझता जा रहा है । इस एक घटना के कारण घर की महाभारत बाहर निकल कर आ गई है । 4 अप्रैल को विवेक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी । इस बीच घर के सदस्यों द्वारा आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है । पूर्व विधायक की पत्नी पद्मीजी और बेटी अवनी ने पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया फिर एस पी से मिलकर अपने ससुर पूर्व जिला प्रमुख कन्हैया लाल धाकड़ और ननदों पर कई आरोप लगाए और विवेक धाकड़ की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की उसके बाद कन्हैया लाल धाकड़ ने भी न्यायालय में अपनी बहू सहित 6 जनों के विरुद्ध इस्तगासा पेश कर दिया और अपना पक्ष रखा । कोर्ट ने पद्मिनी धाकड़, अनीता पत्नी चंद्रदेव आर्य वंदना सिंह पत्नी राजेश सिंह निवासी जम्मू नर्मदा सिंह पत्नी श्री राम राजपूत निवासी ग्वालियर कृष्णा देवी पत्नी सुरेश मेहता निवासी महावीर नगर कोटा कावेरी पत्नी महेश चंद्र निवासी हरिद्वार उत्तराखंड के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट पश्चिम ने पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए । पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है । विवेक के पिता कन्हैया लाल ने बताया उन्होंने 25 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक राजेंद्र दुष्यंत से मिलकर बहू की शिकायत की थी और रिपोर्ट दी थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई इसके बाद उन्होंने 5 मई को भी सुभाष नगर थाने में जाकर रिपोर्ट दी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और न ही कोई कार्यवाही की । कन्हैया लाल ने विवेक की मौत का जिम्मेदार अपनी बहू पद्मिनी को ठहराया है और बताया की उनकी बेटी ने मजबूर किया इसलिए विवेक ने ऐसा कदम उठाया वही परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप भी बहू पर लगाया है । उधर शनिवार रात को पद्मिनी और अवनी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था और रविवार को पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत से मिलकर ससुर और ननदो पर मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने और बयान बदलने के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था साथ ही रहने के लिए घर और विवेक धाकड़ मौत की निष्पक्ष जांच करने की मांग की थी और पुलिस द्वारा सहयोग नही मिलने की बात कही थी । संपत्ति और वर्चस्व की इस लड़ाई में कौन जीतेगा कौन हारेगा यह तो समय ही बता पाएगा लेकिन यह जरूर है की इस मामले ने असमंजसता का माहौल उत्पन्न कर दिया है जो किसी के गले नही उतर रहा है ।

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES