—>चौरु पंचायत की भाग्यश्री ने स्पेशल सॉफ्टवेयर बनाने की प्रतियोगिता में जीता एक करोड़ का ईनाम।
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट टोंक ज़िले की प्रतिभाशाली बेटी भाग्यश्री सुपुत्री हीरालाल मीना निवासी चोरू ने राष्ट्रीय स्तर पर टोंक का नाम गौरव के साथ ऊँचा किया है। भाग्यश्री के नेतृत्व में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) पुणे की टीम “नेक्स्टप्ले एआई” ने प्रतिष्ठित “सैमसंग सॉल्व फॉर टुमॉरो 2025” प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता (नेशनल विनर) का खिताब जीता। देशभर के 20,000 से अधिक प्रतिभागियों में से चयनित होकर टीम ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। विजेता टीम को ₹25 लाख की पुरस्कार राशि तथा सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 7 स्मार्टफोन से सम्मानित किया गया।नेक्स्टप्ले एआई एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित खेल मंच है, जो भारत के ग्रामीण और छोटे शहरों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रदर्शन विश्लेषण, मार्गदर्शन और अवसरों से जोड़ने का कार्य करता है। यह मंच मोबाइल कैमरे और स्मार्ट घड़ियों के माध्यम से खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन का विश्लेषण कर उन्हें सुधार के सुझाव प्रदान करता है। भाग्यश्री और उनकी टीम का उद्देश्य है कि भारत के हर कोने से उभरती खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का अवसर मिले। टोंक जिले उनियारा क्षेत्र के लोगों ने भाग्य श्री कों उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी एंव उज्जवल भविष्य की कामना की ।


