जे पी शर्मा
बनेड़ा- उपखंड सर्किल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकोलिया में बुधवार को विज्ञान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । इस दौरान आशु भाषण, निबंध प्रतियोगिता ,विज्ञान क्विज प्रतियोगिता, प्रयोग प्रदर्शन तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा इन प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए । विद्यालय के विज्ञान क्लब प्रभारी कैलाश चंद्र कुमावत ने बताया कि विद्यालय में विज्ञान क्लब की ओर से मैना बैरवा को सक्रिय विज्ञान विद्यार्थीपुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ.हीरेंद्र कुमार शर्मा,नारायण लाल जी सुथार, ओमप्रकाश गुर्जर एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे ।