समुदाय विशेष द्वारा भड़काऊ पोस्ट से आसींद में बिगड़ा माहौल, युवक और युवती को पुलिस ने किया डिटेन
रोहित सोनी
आसींद । आसींद कस्बे में शनिवार को बजरंग दल के जिला सह संयोजक ओम माली की मौत को लेकर रविवार को विशेष समुदाय के एक लड़के और लड़की द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कॉमेंट्स करने से दाह संस्कार के बाद आसींद कस्बे में माहौल गरमागया । इस मामले को लेकर हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों व बजरंग दल कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ो की संख्या में लक्ष्मी नारायण मंदिर पर लोग एकत्रित होकर आसींद थाना मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यवाही की मांग को लेकर प्रशासन से रूबरू होते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की थाना परिसर में सीएलजी बैठक में उपस्थित उपखंड अधिकारी उमेद सिंह राजावत पुलिस उपाध्यक्ष हेमंत नोकिया थाना अधिकारी हंसपाल सिंह आसींद तहसीलदार भंवरलाल सेन की उपस्थिति में कस्बे के सैकड़ो की संख्या में आए लोगों ने अपनी मांग राखी साथ ही कस्बे में शांति बनाए रखने के लिए कस्बे के लोगों ने थाना परिसर में अपने-अपने विचार व्यक्त किए । इस बीच पुलिस प्रशासन ने आपत्तिजनक कॉमेंट करने वाली आसींद निवासी लड़की जैनब पुत्री फारूक मोहम्मद दूसरा कमेंट करने वाला सोहेल पुत्र मुन्ना शाह को शांति भंग के आरोप में पूछताछ करने के लिए थाने पर बुलाया इस मामले को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता विवेक सोनी सूरजमल गुर्जर ने इस आशय की रिपोर्ट दी मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल पहुंचे । वही बकरीद से एक दिन पहले हुए इस घटना क्रम के बाद पुलिस ने चौकसी और ज्यादा बढ़ा दी है जिससे की
सोमवार को कस्बे में निकलने वाले ईद के त्यौहार के जलसे में कोई अशांति ना फैले हालाकी देर रात तक चली वार्ता के बाद दोनो पक्षों में सहमति बन गई और माहौल शांत हो गया ।