सांवर मल शर्मा
आसींद 12 मार्च । उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत ने मंगलवार प्रातः आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्नपूर्णा रसोई योजना का निरीक्षण किया राजावत ने निशुल्क दवा योजना, जनरल एवं प्रसूता वार्ड, लेबर रूम, जांच केंद्र, ओपीडी सहित पार्किंग व्यवस्था की व्यवस्थाएं देखी परिसर में साफ सफाई एवं पार्किंग व्यवस्था पर एतराज जताया चिकित्सा प्रभारी भंवर लाल शर्मा से रूबरू होते हुए दिशा निर्देश दिए चिकित्सा प्रभारी ने शर्मा ने अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि आसींद क्षेत्र काफी बड़ा है यहां 600 की ओपीडी हमेशा चल रही है आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिससे अब छोटा महसूस होने लगा है जिससे प्रसूता महिलाओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आसींद हुरडा विधायक जबर सिंह सांखला ने भी विधानसभा में उप जिला चिकित्सालय की मांग की है इस पर उपखंड अधिकारी राजावत ने पटवारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में ऐसी कोई जमीन की जानकारी करें ताकि उप जिला चिकित्सालय बने आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोगियों के पहुंचने के लिए भी जगह अतिक्रमण होने से एंबुलेंस चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जगह-जगह अतिक्रमण हो रहा है।