जे पी शर्मा
बनेड़ा :- निकटवर्ती सरदारनगर गांव मे एकादशी व्रत उद्यापन के अवसर पर सामुहिक कलशयात्रा निकाली जाएगी
समाजसेवी शिवा माली ने बताया कि चारभुजानाथ मंदिर प्रांगण में सर्व समाज द्वारा सामुहिक एकादशी व्रत एवं सत्यदेव व्रत उद्यापन के उपलक्ष्य में मंगलवार को प्रात 8 बजे कलश यात्रा चारभुजा मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे गांव कुमावत मोहल्ला, गाडरी मोहल्ला,माली मोहल्ला होते हुए चारभुजा मंदिर में उद्यापन होगा । तथा रात्री 8 बजे पंडित पवन कुमार व्यास के मुखारविंद से कथा एव भजन संध्या का होगा आयोजन ।