करेड़ा। राजेश कोठारी
सरकार की पहल पर प. दीनदयाल उपाध्याय सम्बल पखवाड़े के तहत् चलाए जा रहे शिविर के तहत् उप खंड क्षेत्र के चावंडिया ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचायती राज विभाग सम्बन्धित पेंशन, खाद्य सुरक्षा, मनरेगा,जन आधार सत्यापन जैसे कार्य सम्पादित किया गया। शिविर में राजस्व विभाग के सम्बन्धित सीमा ज्ञान, पत्थर गढ़ी,खाता संपादित किए गए। वहीं शिविर में विवादित उपकरण को प्राथमिकता देते हुए चावंडिया निवासी बालू पिता हज़ारी के खाते में हिस्सा ग़लत दर्ज होने से काफी समय से परेशान हो रहा था इसी तरह गोपालपुरा निवासी घीसी पत्नी गुलाब का राजस्व खाते में कुमावत की जगह गुर्जर दर्ज हो जाने से परेशान हो रहे थे जिसे शिविर में हाथों-हाथ शुद्धिकरण किया गया। शिविर में विधायक उदयलाल भडाणा,उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर, तहसीलदार कंचन चौहान, विकास अधिकारी केशव वर्मा, पटवारी शंकर सिंह गिरदावर नरेंद्र कटारिया, सरपंच सम्पत कुमावत, सचिव शांति लाल कुमावत, कनिष्ठ सहायक सचिव गणपत जीनगर सहित सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद थे ।