Homeभीलवाड़ासासंद अग्रवाल ने यूआईटी लॉटरी में मुख्यमंत्री से सॉफ्टवेयर फिक्सिंग की जांच...

सासंद अग्रवाल ने यूआईटी लॉटरी में मुख्यमंत्री से सॉफ्टवेयर फिक्सिंग की जांच की मांग

भीलवाड़ा । सांसद एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर यूआईटी भीलवाड़ा की हाल ही में निकाली गई भूखंड लॉटरी प्रक्रिया में हुई संभावित गड़बड़ियों की जांच की मांग की है। साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि साँसद अग्रवाल ने पत्र में उल्लेख किया कि 16 अक्टूबर 2025 को हुई लॉटरी प्रक्रिया के बाद कई गंभीर और चिंताजनक सूचनाएं सामने आई हैं, जिससे आमजन में विश्वसनीयता और पारदर्शिता को लेकर संदेह उत्पन्न हुआ है। उन्होंने आशंका जताई कि प्रभावशाली व्यक्तियों या अधिकारियों द्वारा सॉफ्टवेयर में फिक्सिंग या छेड़छाड़ कर लॉटरी को कुछ विशेष लोगों के पक्ष में मोड़ा गया हो सकता है।
अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस मामले की जांच किसी स्वतंत्र और निष्पक्ष एजेंसी — जैसे क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI), एनआईसी, राजकंप या किसी अन्य अधिकृत सॉफ्टवेयर जांच संस्था — से करवाई जाए।

अग्रवाल ने कहा कि सॉफ्टवेयर की तकनीकी जांच से ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि कहीं लॉटरी प्रक्रिया में किसी प्रकार की बंदरबांट या फिक्सिंग तो नहीं की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि आम जनता का विश्वास पुनः बहाल हो सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES