अलीगढ़ में 16 जून को होगा सनाढ्य गौड़ ब्राह्मण समाज का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन-जोड़ों का हो रहा पंजीयन
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/अलीगढ़।स्मार्ट हलचल/उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के अलीगढ़ कस्बा में श्री सनाढ्य गौड़ ब्राह्मण समाज रामपुरा (अलीगढ़) की ओर से निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 16 जून को आशिर्वाद मेरिज गार्डन बिलोता रोड़ अलीगढ़ में आयोजित होगा। इसे लेकर जोड़ों का पंजीयन किया जा रहा है।
सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति रामपुरा (अलीगढ़) के महामंत्री रामबाबू शर्मा (वैध) ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समाज के अध्यक्ष भगवान सहाय वैध, विवाह सम्मेलन अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सीठा, कोषाध्यक्ष रमेश चन्द शर्मा, सुरेश शर्मा, मंत्री सुभाष चतुर्वेदी, मुख्य व्यवस्थापक ओमप्रकाश उपाध्याय, भंवरलाल शर्मा बनेठा, भंवरलाल देवरी, विष्णु मिश्र आदि समाज के प्रबुद्धजन सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सम्पर्क, जोड़ा पंजीयन सहित अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप प्रदान करने के कार्य में जुटे हुए हैं। सनाढ्य गौड़ ब्राह्मण समाज की ओर से टोंक जिले में प्रथम बार निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसलिए आयोजन को लेकर समाज के प्रबुद्धजनों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। क्योंकि सामूहिक विवाह सम्मेलन से गरीब परिवार सहित समाज में फिजूल खर्ची पर भी अंकुश लगता हैं।