अजीज भाटी
रोपा । जहाजपुर तहसील के रोपा निवासी महेश कुमार सनाढय को बहुत बड़े पद की जिमेदारी सम्भलाई गयी हैं
महेश सनाढय को महाराष्ट्र राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत मोरे ने राहुल गांधी किसान संघठन का राजस्थान राज्य का प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया हैं। सनाढय ने बताया कि वो सदैव किसानों के हित में कही भी जाकर आवाज उठानी पड़ेगी तो पार्टी के लिए किसान भाइयो के लिए कभी पीछे नही हटेंगे ओर बहुत जल्दी कार्यकारिणी जिसमे सबसे पहले 33 ही जिलों के अध्यक्षों की नियुक्ति पहले देने को प्राथमिकता बताया
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |