Homeराजस्थानगंगापुर सिटीसनातन संस्कृति ही विश्व में सबसे श्रेष्ठ,Sanatan culture is the best in...

सनातन संस्कृति ही विश्व में सबसे श्रेष्ठ,Sanatan culture is the best in the world

सनातन संस्कृति ही विश्व में सबसे श्रेष्ठ,

संस्कृति के संरक्षण को राजस्थान सरकार संकल्पित – जवाहर सिंह बेढ़म

गंगापुर सिटी।स्मार्ट हलचल/गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग के राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म रविवार को श्री जगदीश धाम मन्दिर ट्रस्ट में आयोजित लक्खी मेले में भाग लेने नादौती के कैमरी आए।इस दौरान उन्होंने भगवान श्री जगदीश के दर्शन कर आरती की और प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि की कामना की। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुजारी मनोज कुमार शास्त्री एवं श्रीजगदीश मंदिर विकास समिति के पदाधिकारिओं,सदस्यों एवं आमजन द्वारा मा. राज्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया।गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि सनातन संस्कृति ही विश्व में सबसे श्रेष्ठ है और इस संस्कृति के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार संकल्पित है। उन्होंने बताया कि हमारा सांस्कृतिक, सनातनी, वैदिक इतिहास सदैव गौरवपूर्ण रहा है। वेदों, शास्त्रों, पुराणों और सनातन संस्कृति एवं संस्कार में इतनी शक्ति है कि भारतीय संस्कृति अनंत काल तक कभी नष्ट नहीं हो सकती।इस दौरान गृह राज्यमंत्री ने श्री जगदीश धाम मन्दिर ट्रस्ट को पच्चीस पंखे भेंट करने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि यहाँ इस प्रांगण में आधे घंटे से मैं भी बैठा हूँ, हमारे बड़े-बुजुर्ग, माता-बहने और भाई सभी बैठें है, इसमें पंखों की विशेष आवश्यकता महसूस हो रही है और मैं पच्चीस पंखे भगवान जगदीश जी के चरणों में भेंट करने की घोषणा करता हूँ। जिससे भविष्य में कोई भी कार्यक्रम हो तो सभी हवा में बैठकर कार्यक्रम का आनंद प्राप्त कर सके।साथ ही कैमरी में पुलिस चौकी स्थापित कराने का भी उन्होंने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि देवनारायण छात्रावास के लिए जो आपने कहा है उसके लिए कल ही जाकर के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत से बात कर प्रयास करेंगे कि यहाँ भी देवनारायण छात्रावास स्थापित हो सके।इस अवसर पर प्रधान श्रीमती गरिमा गुर्जर, सरपंच श्रीमती कमलेश खटाना, श्रीजगदीश मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम खटाना, सचिव रामविलास खटाना सहित अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES