कोटडी़ । प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थल श्री कोटडी़ श्याम मंदिर प्रांगण में जय श्री कल्याण मानस मंडल के तत्वावधान में चल रहे द्वि दिवसीय अंखड श्री रामचरितमानस पाठ के अवसर धर्मसभा को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण मल दाधीच ने कहा कि रामचरितमानस” धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है; यह भारतीय संस्कृति और समाज की विविधता और एकता को भी चित्रित करता है। इस ग्रंथ ने भारतीय समाज पर गहरा प्रभाव डाला है और आज भी भक्ति, ज्ञान और सांस्कृतिक समृद्धि का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। इस अवसर वैदिक पंडित पवन पाराशर, पंडित दुर्गेश वैष्णव सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे !