बूंदी/ कोटा – बालिटा रोड कुन्हाडी राष्ट्रीय हिंदू परिषद की बैठक रखी गई श्री राम मंदिर में जिसमें सभी सनातन हिंदू महिलाएं शामिल हुई सनातन संस्कृति का ज्ञान महिलाओं में होना अतिअवश्यक है ताकि आज हमारे भारत देश की जैसी छवि बन रही है उसका श्रेय महिलाओं को ही जाता है कहते हैं नारी जगत जननी है तो जो जगत जननी को विद्या होगी वही सृष्टि का सृजन होगा इसी नारी को संस्कृति और संस्कार के के बारे में ज्यादा से ज्यादा मंथन करके संस्कृति और संस्कार की विद्या में लीन हो जाना चाहिए जिसे अपने बच्चों में संस्कृति संस्कार और सृष्टि का सृजनात्मक विचार हो सके और संस्कार रूपी विद्या के अभव में भटक रही सृष्टि का मार्गदर्शन हो और यह नारी ही है जो इस जिमेदारी को पूरा कर सकती है, वह अपने बच्चों को संस्कृति संस्कार से बच्चों का जीवन और अपने घर परिवार को खुशियाँ बादल सकती हैं इस समाज में एक अलग ही खुशी और रौनक देखने को मिल सकती है तो नारी को चाहिए कि वह ज्यादा से ज्यादा सनातन विद्या ग्रहण करें राष्ट्रीय हिंदू परिषद महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वरी नामा ने सभी महिलाओं को संबोधित किया और सभी का धन्यवाद अर्पित किया
बैठक में राष्ट्रीय हिंदू परिषद गोरक्ष के प्रदेश उपाध्याय रवि शर्मा सिला खारोल सुनीता रिंकी संजू आदी सभी कार्यकर्ता सहित राजकुमार राठौड़ मीडियाप्रभारी राजस्थान भी मोजूद रहे।