(महेन्द्र नागौरी)
स्मार्ट हलचल| भीलवाड़ा महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर वस्त्र नगरी में सनातन एकता का महासंकल्प साकार होगा। लव-कुश सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा पहली बार विशाल सामूहिक तुलसी विवाह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 1100 सनातनी परिवारों के जोड़े वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह संस्कार में सम्मिलित होंगे।
ट्रस्ट की संस्थापिका अध्यक्ष निरंजना सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित यह कार्यक्रम सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के समापन पर संपन्न होगा। जिलाध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा से किया जाएगा।
बैठक में कार्यक्रम प्रभारी घनश्याम गौड़, जिला मंत्री मुकेश जीनगर, प्रचार-प्रसार मंत्री पियूष विजयवर्गीय व कार्यालय प्रमुख दिनेश विजयवर्गीय सहित पदाधिकारियों ने आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।


